जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन संपर्क एवं सुरक्षा अभियान संचालित ।

टिहरी | आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशों एवं जनपद पुलिस की पहल “आपकी सुरक्षा–हमारी जिम्मेदारी” के तहत पूरे जनपद में सीनियर सिटीजन सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया । अभियान के अंतर्गत थाना चंबा, थाना नरेंद्र नगर एवं थाना केम्पटी की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी गई तथा सुरक्षा संबंधी सुझाव भी प्रदान किए गए ।

थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र
थाना नरेंद्र नगर पुलिस टीम द्वारा ग्राम औणी में भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान—

उनके दैनिक जीवन से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली गई, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा घरेलू आवश्यकताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई,

अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं स्थानीय थाना संपर्क नंबर सुरक्षित रखने हेतु जागरूक किया गया।

थाना केम्पटी क्षेत्र
थाना केम्पटी पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की गई।
पुलिस टीम ने—

उनकी कुशलक्षेम पूछी,
असामाजिक तत्वों, धोखाधड़ी एवं साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह भी दी । नियमित रूप से पुलिस द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सुरक्षा निरीक्षणों की जानकारी दी।

थाना चंबा क्षेत्र
थाना चंबा पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सीनियर सिटीजन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इस अवसर पर—

बुजुर्गों की समस्याओं का संज्ञान लिया गया, उन्हें किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया,

पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जनपद पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है।

जनपद टिहरी पुलिस की प्रतिबद्धता
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं और उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं सुविधा सुनिश्चित करना पुलिस का सर्वोच्च दायित्व है।
भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *