टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना देवप्रयाग एवं पुलिस चौकी नैनबाग क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
1. स्कूलों में जन-जागरूकता अभियान
प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज महड तथा चौकी प्रभारी बछेलीखाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज भरपूर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य बिंदु :
विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, महिला एवं बाल सुरक्षा, तथा यातायात सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग द्वारा बताया गया कि शराब, मादक पदार्थों एवं तंबाकू का सेवन व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक जीवन पर विपरीत प्रभाव डालता है। अतः इनसे सदैव दूर रहने की अपील की गई।
विद्यार्थियों को सोशल मीडिया (WhatsApp, Facebook, Instagram आदि) के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या बैंक विवरण की मांग करने वाले संदेशों पर कभी भरोसा न करें।
किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, नजदीकी थाना अथवा 112 पर तत्काल संपर्क करने की सलाह दी गई।
विद्यार्थियों को यातायात नियमों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। अंत में विद्यालय प्रबंधन व अध्यापकगणों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्रशासन द्वारा थाना देवप्रयाग पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस चौकी नैनबाग द्वारा ग्राम पाब में बढ़ते साइबर अपराध, नशा, सड़क दुर्घटनाओं, एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन जैसे विषयों पर जन-जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में विशेष उपस्थिति :
ग्राम प्रधान पाब
ग्राम विकास अधिकारी
जल संस्थान के अधिकारी
खाद्य पूर्ति निरीक्षक
स्थानीय ग्रामीण एवं वरिष्ठ नागरिक
मुख्य संदेश :
उपस्थित लोगों को बढ़ते साइबर अपराधों से सावधान रहने तथा किसी भी प्रकार की डिजिटल ठगी, डिजिटल अरेस्टिंग या फर्जी कॉल से बचाव के उपाय बताए गए।
नशे के दुष्प्रभावों तथा इसके सामाजिक एवं पारिवारिक नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई।
सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को तेज करने की सलाह देते हुए सभी को अपने-अपने स्तर से जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया गया।
ग्रामवासियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की सराहना की।
निष्कर्ष
थाना देवप्रयाग एवं पुलिस चौकी नैनबाग द्वारा किए जा रहे जन-जागरूकता प्रयासों का उद्देश्य समाज को नशे, साइबर अपराध, सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से सुरक्षित रखना है। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे ताकि नागरिकों को सुरक्षा एवं जागरूकता से सशक्त बनाया जा सके।















Leave a Reply