टिहरी | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बी-पुरम, नई टिहरी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सीडीओ टिहरी गढ़वाल, डायरेक्टर THDC तथा जे. आर. जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी द्वारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, नशीले पदार्थों से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान को समझने तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को नष्ट करता है बल्कि परिवार, समाज और देश के विकास में भी बाधा उत्पन्न करता है। युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों, खेलकूद एवं अध्ययन में मन लगाकर अपनी उर्जा का सही दिशा में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
विधायक किशोर उपाध्याय जी ने भी अपने संबोधन में युवाओं से नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने और अपने आसपास किसी भी प्रकार की नशा संबंधित गतिविधि की सूचना पुलिस एवं प्रशासन को देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
टिहरी पुलिस द्वारा भविष्य में भी विद्यालयों, कॉलेजों एवं सामाजिक संस्थानों के माध्यम से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
टिहरी पुलिस – नशा मुक्त समाज की ओर एक सशक्त कदम।
















Leave a Reply