पिथौरागढ़ | पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने एवं नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में विगत दिवस थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम गैठना में स्थानीय नागरिकों के बीच पहुँचकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान उ0नि0 सुप्रिया द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को निम्न विषयों पर उपयोगी जानकारी एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए गए—
• साइबर क्राइम एवं उससे बचाव के उपाय
• यातायात नियमों की जानकारी एवं उनके पालन का महत्व
• जनहित में प्रचलित पोर्टल — Citizen Portal, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, Cyber Crime Portal एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि
• नशे के दुष्परिणाम एवं उससे बचाव के उपाय
• महत्वपूर्ण सामाजिक एवं विधिक विषयों पर जानकारी
• नवीन कानूनों की जानकारी एवं उनका महत्व
इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि या धोखाधड़ी की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें ।













Leave a Reply