पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियानः बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ ।

पौड़ी | पौड़ी पुलिस अपने जनसंपर्क और मानवीय पहल के तहत जनपद में निरंतर बुजुर्गों एवं एकल वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर रही है। थाना लक्ष्मणझूला व थाना सतपुली पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर अकेले रहने वाले बुजुर्गों के घर पहुँचकर उनका हालचाल जाना गया। पुलिस कर्मियों ने उनसे व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी जरूरतों, स्वास्थ्य स्थिति और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली तथा उन्हें यह भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति या परेशानी में पुलिस उनके साथ हर समय खड़ी है।साथ ही उन्हें डायल 112 हेल्पलाइन की जानकारी दी गई, ताकि वे किसी भी आवश्यकता पर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *