रुद्रप्रयाग | दिल्ली में हुए ब्लास्ट के दृष्टिगत एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देशन के पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रुद्रप्रयाग में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसका उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा का भाव जगाना और उन्हें सतर्क रहने की अपील करना था। रुद्रप्रयाग पुलिस ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या वाहन की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु अपील की। सुरक्षा में जनता की भागीदारी अनिवार्य है और छोटी से छोटी जानकारी भी अपराध रोकने में कारगर साबित हो सकती है । दिल्ली ब्लास्ट के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिए गए हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है । इस फ्लैग मार्च से क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, जिससे लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। साथ ही पुलिस बल द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, निरीक्षक गुमान सिंह सहित कोतवाली रुद्रप्रयाग, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, पुलिस दूरसंचार रुद्रप्रयाग, जनपद में उपलब्ध पीएसी के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे । वहीं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के नेतृत्व में कोतवाली सोनप्रयाग, थाना गुप्तकाशी, चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनपद मुख्यालय में निकाला फ्लैग मार्च आम जनमानस को दिया गया सुरक्षा का भरोसा और सतर्कता का संदेश सम्पूर्ण जनपद क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान ।
















Leave a Reply