दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिया सुरक्षा का भरोसा |

उत्तरकाशी । दिल्ली घटना के बाद पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय द्वारा जनपद पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम सहित समस्त अन्तर्राजीय/अन्तर्जनपदीय सीमा बैरियर प्वाईंट्स पर आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चैकिंग के साथ ही बस स्टेशन, होटल, धर्मशालाओं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी बढाई हुयी है । उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय तथा यमुना वैली के बडकोट में फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिया गया। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में पुलिस कार्यालय में फ्लैग मार्च में सम्मलित पुलिस अधिकारी/कर्मियों को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा ब्रीफ कर रवाना किया गया । उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार जबकि बडकोट में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस, फायर, पीएससी एवं होमगार्ड के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा देते हुये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैली भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न देने, अपुष्ट एवं असत्य सूचनाओं को साझा/अग्रसारित करने से बचने के साथ संदिग्ध गतिविधि/ व्यक्ति अथवा वस्तु की सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर देने तथा बाहरी प्रान्तों से आकर जनपद में निवासरत लोगों के पुलिस सत्यापन करवाने की अपील की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *