पिथौरागढ़ | पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्ल
भ जोशी व क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु निरंतर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला हरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में उ0नि0 योगेश कुमार, का0 ललित पांगती, का0 भानू मेहरा, हो0गा0 पूरन सिंह की टीम द्वारा कूला जुम्मा के पास चेकिंग के दौरान एक दुकान से 03 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई । मौके पर दुकान संचालक अमर सिंह धामी पुत्र नेत्र सिंह धामी निवासी कूला जुम्मा धारचूला उम्र – 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली धारचूला में आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है । जनपद पिथौरागढ़ पुलिस अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध प्रभावी एवं सतत अभियान चला रही है।
दुकान की आड़ में शराब बेचने वाले दो दुकान संचालक गिरफ्तार |













Leave a Reply