उत्तरकाशी | पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पीएम
केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में “महिला एवं बाल सुरक्षा” कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापिकाओं को महिला/बाल सुरक्षा तथा अधिकारों की व्यापक जानकारी दी गयी । कार्यशाला में उत्तरकाशी पुलिस की उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल द्वारा उपस्थित अध्यापिकाओं को बाल एवं महिला अपराध, मानव तस्करी, बाल विवाह आदि की विस्तृत जानकारी देते हुये डॉयल 112 तथा उत्तराखंड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति फीचर की उपयोगिता के सम्बन्ध में बताया गया। भारत के नये क़ानून यथा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम में महिला व बाल अधिकारों के प्रावधानों के साथ-साथ, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन(रोकथाम एवं निषेध) अधिनियम, चाइल्ड मैरिज एक्ट व पोक्सो अधिनियम की जानकारी भी दी गयी ।
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अध्यापिकाओं को बाल एवं महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक ।
















Leave a Reply