महाराष्ट्र से ऋषिकेश पहुंचा नाबालिग बालक पुलिस की तत्परता ने बालक को सकुशल किया गया परिजनों के सुपुर्द ।

ऋषिकेश | सायं को जानकी सेतु चौकी में नियुक्त खोया–पाया स्क्वाड के हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह गंगा घाटों पर संदिग्ध गतिविधियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बालक असहज अवस्था में अकेला घूमता हुआ पाया गया। जब पुलिस कर्मी द्वारा बालक से जानकारी की तो पता चला कि वह जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र से बिना बताए घर से हरिद्वार/ऋषिकेश घूमने निकल आया था। बालक द्वारा बताया कि अब मैं भटक गया हुं और मैं यहां किसी को जानता भी नहीं हूं। जिस पर पुलिस कर्मी द्वारा नाबालिग को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी लाया गया जहां पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ एवं सत्यापन के उपरांत किशोर के परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया। जाँच में ज्ञात हुआ कि उक्त नाबालिग के संबंध में थाना भद्रावती, जनपद- चंद्रपुर, महाराष्ट्र में मु0अ0सं0-599/2025 गुमशुदगी पंजीकृत है । थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा बालक की कुशलता के सम्बन्ध में परिजनों को जानकारी दी गई जिस पर महाराष्ट्र पुलिस के सहायक निरीक्षक मोहन धोंगडे तथा बालक के ताऊजी शिवराज बान्दुकर थाना लक्ष्मणझूला पहुँचे, जहाँ आवश्यक औपचारिकताओं के पश्चात बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालक के ताऊ द्वारा अपने भतीजे को सुरक्षित पाकर पौड़ी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *