थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की सतर्कता से टली संभावित दुर्घटना शराब के नशे में बस चला रहे चालक को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार, सवारियों को सुरक्षित पहुंचाया गंतव्य तक |

पौड़ी | आज थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा गरुड़ चट्टी तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान GMOU कंपनी की बस संख्या UK09PA 0315 को रोका गया। जांच के दौरान बस चालक विक्रम सिंह निवासी गाड़ीघाट, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया।एल्कोमीटर परीक्षण में चालक के शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को MV एक्ट के तहत गिरफ्तार किया तथा वाहन को नियमानुसार सीज किया गया । बस में चालक-परिचालक सहित कुल 16 सवारियाँ मौजूद थीं जिन्हें पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित रूप से बस से उतारकर स्थानीय शटल सेवा (जीप) की मदद से उनके गंतव्य स्थानों की ओर रवाना किया गया । चालक ने पूछताछ में बताया कि यह बस GMOU डिवीजन ऋषिकेश डिपो की है, जो आज ऋषिकेश से रवाना होकर यमकेश्वर क्षेत्र (देवीखेत–चेल्यूसैन रूट) पर चल रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *