राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर टिहरी पुलिस द्वारा ली गई एकता की शपथ एवं “Run for Unity” का भव्य आयोजन ।

टिहरी | लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर जनपद टिहरी गढ़वाल में पुलिस विभाग द्वारा भव्य एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल की अगुवाई में “Run for Unity” (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया, जो डाइजर से प्रारंभ होकर लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए साईं चौक तक संपन्न हुई। दौड़ में जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । दौड़ के दौरान “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “देश की एकता हमारी शक्ति है” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल जी के आदर्शों और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के पश्चात जनपद पुलिस लाइन सहित सभी थाना-चौकियों, कार्यालयों एवं इकाइयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अटूट एकता, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति की भावना से भारत को एक सूत्र में पिरोया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

SSP टिहरी ने कहा कि आज का दिन हमें राष्ट्रीय एकता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए प्रत्येक नागरिक को सरदार पटेल जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए ।कार्यक्रम के समापन पर “रन फॉर यूनिटी” में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर निकिता खंडेलवाल, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, SSP टिहरी गढ़वाल, सी डी ओ टिहरी, ए डी एम टिहरी एस डी एम टिहरी, के साथ साथ स्कूली बच्चों, फायर सर्विस, तथा आमजन लगभग 300 लोगों ने प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *