टिहरी | राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर कोतवाली घनसाली पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत बालकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने “राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, देशभक्ति एवं सरदार पटेल के योगदान” पर आधारित अत्यंत सुंदर एवं प्रेरणादायक चित्र बनाकर प्रदर्शित किए । च्चों के उत्साह और सृजनशीलता ने सभी को प्रभावित किया । कार्यक्रम के दौरान कोतवाली घनसाली पुलिस अधिकारियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन, उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान एवं राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित बच्चों को यह संदेश दिया गया कि हमें सरदार पटेल जी के पदचिन्हों पर चलते हुए देश की एकता, अखंडता एवं आपसी सहयोग की भावना को सदैव बनाए रखना चाहिए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य—
छात्र-छात्राओं के अंदर राष्ट्रीय एकता, सहयोग, अनुशासन एवं पारस्परिक सद्भाव की भावना का विकास करना तथा उन्हें यह प्रेरणा देना कि “एकता में ही शक्ति है।” यह आयोजन बच्चों में टीम भावना व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से किया गया।
अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कोतवाली घनसाली पुलिस ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इसी उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
















Leave a Reply