टिहरी | आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में
जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली घनसाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में घनसाली पुलिस द्वारा अखोडी बाजार क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई:
12 बोतल ROYAL STAG Whisky
42 क्वाटर Amazing Premium Grain Deluxe Vodka
12 बोतल Soulmate Blu Whisky
20 हॉफ Soulmate Blu Whisky
37 क्वाटर ROYAL STAG Whisky
16 हाफ Amazing Vodka
16 हॉफ Prestige Green Whisky
32 क्वाटर Prestige Green Whisky
48 केन DRUK 11000 Beer
बरामद शराब को कब्जे पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
नाम: दिनेश सिंह नेगी
पिता का नाम: शेर सिंह नेगी
निवासी: ग्राम अखोडी, पट्टी ग्यारहगांव, कोतवाली घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार घनसाली पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही कर जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु सराहनीय योगदान दिया गया है ।
















Leave a Reply