उत्तराखण्ड पुलिस ने जूडो में फिर दिखाई ताकत, जीते 8 पदक!

देहरादून | उत्तराखण्ड पुलिस ने 10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रभर की टीमों के बीच अपनी बेहतरीन खेल भावना और अनुशासन का लोहा मनवाया। यह प्रतियोगिता 07 से 16 अक्टूबर, 2025 तक श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आयोजित हुई, जिसमें देशभर की लगभग 30 राज्य पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

आज पुलिस मुख्यालय, देहरादून में दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु निरंतर अभ्यास, मेहनत और समर्पण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड, धीरेन्द्र गुंज्याल, उप पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था भी उपस्थित रहे।

🏅 पदक विजेता:
पंचक स्लाट: 🥇 अभिषेक वर्मा, 🥇 गायत्री नेगी | 🥉 ईशू भारती

कराटे: 🥉 मोहित कापड़ी

ताईक्वान्डो: 🥇 नितेश सिंह

वूशू: 🥈 लविश कुमार | 🥉 शुभम चौधरी, 🥉 सागर

कुल मिलाकर: 3 स्वर्ण 🥇, 1 रजत 🥈, 4 कांस्य 🥉 = 8 पदक

मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *