टिहरी | आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में लम्बगांव पुलिस द्वारा आज CLG व साइबर अपराध संबंध में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
।
CLG : सामुदायिक पुलिसिंग का मजबूत स्तंभ।
सामुदायिक समन्वय समूह :-
थाना लम्बगांव क्षेत्र की सुरक्षा शांति और कानून व्यवस्था के संबंध में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
1:- स्थानीय विवादों को पुलिस के सहयोग से शांति पूर्वक सुलझाना व सामाजिक समरसता बनाए रखना ,
2:- अपराधियों की सूचना समय पर पहुंचाना,
3:- साइबर अपराध,महिला बाल अपराध,नशा मुक्ति,आदि विषय पर,जागरूकता फैलाना के संबंध में,
4:- पुलिस वह आमजन की जनहित योजनाओं में समान भागीदारी के संबंध में,
फर्जी वीडियो कॉल, साइबर फ्रॉड से बचने व किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना देने हेतु प्रेरित किया।
















Leave a Reply