टिहरी | दीपावली के शुभ अवसर पर थाना चंबा में एकता, सौहार्द एवं पारिवारिक वातावरण में
पर्व का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। थाना प्रभारी (थानाध्यक्ष) दिलबर नेगी के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों, होमगार्ड जवानों एवं PAC ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने मिलकर पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार दीपावली पर्व मनाया । कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर को दीपों एवं रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। सभी कर्मियों ने मिलकर पारंपरिक व्यंजन तैयार किए तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर आपसी भाईचारा, टीम भावना और सामाजिक सद्भाव का संदेश भी दिया गया ।“दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने और सत्य की विजय का प्रतीक है। पुलिस कर्मियों के लिए यह अवसर हमें एक परिवार की तरह जोड़ता है और हमारे कर्तव्यनिष्ठा को और सशक्त करता है । उन्होंने सभी कर्मियों को अपनी ड्यूटी निष्ठा, ईमानदारी और जनता की सेवा की भावना के साथ निभाने का आह्वान किया । इस अवसर पर थाना चंबा के समस्त स्टाफ ने भी अपने वरिष्ठ अधिकारी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं तथा एकजुट होकर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के संकल्प को दोहराया ।
थाना चंबा में नायाब तरीके से मनाई गई दीपावली ।
















Leave a Reply