चमोली | पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के कड़क नेतृत्व और सख्त मॉनिटरिंग में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। थाना थराली पुलिस ने जबरदस्त मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक युवक को भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है । “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को सफल बनाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम में थाना थराली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की पुख्ता सूचना पर जूनिधार के पास वाहन संख्या UK-11-B-6131 (एक्टिवा) को रोका गया। वाहन में सवार युवक रमेश राम पुत्र कमला राम, निवासी ग्राम हरीनगर लेटाल, थाना थराली, उम्र 32 वर्ष की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 501.34 ग्राम अवैध चरस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और अवैध चरस बेचकर अर्जित किए गए ₹12,000/- की नकदी बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना थराली में मु.अ.सं. 25/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर, परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा को सीज कर लिया गया है। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
एसपी चमोली का कड़ा संदेश:— जनपद चमोली में नशा तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “चमोली की धरती पर नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं — उनका ठिकाना सिर्फ जेल है।” पुलिस पूरी सतर्कता के साथ लगातार कार्यवाही कर रही है और अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।
















Leave a Reply