देहरादून | थाना जीआरपी देहरादून को थाना बागुअटी कोलकत्ता पश्चिम बंगाल से सूचना प्राप्त हुयी कि एक बालक जिसका नाम व पता-निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र-14 वर्ष है जो बिना बताये घर से कही चला गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना बागुअटी कोलकत्ता पश्चिम बंगाल में मु0अ0सं0-555/2025 धारा-137(2)/140(3) बी0एन0एस पंजीकृत है ।
थाने से प्राप्त हुलिया व गुमशुदा की फोटो के आधार पर जीआरपी पुलिस द्वारा उपरोक्त गुमशुदा बालक की रेलवे स्टेशन देहरादून के आसपास स्थित होटल व लॉज व संभावित स्थानों पर बालक की तलाश कर अथक प्रयास कर बालक उपरोक्त को आढत बाजार स्थित गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा के पास से बरामद किया गया व बालक उपरोक्त के पिता व थाना बागुअटी कोलकत्ता पश्चिम बंगाल पुलिस कर्मियों के थाने आने पर गुमशुदा बालक उपरोक्त को उनके सुपुर्द किया गया । जिसपर बालक के परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुये आभार प्रकट किया गया ।
पश्चिम बंगाल निवासी बालक को जीआरपी के प्रयासों से मिलवाया परिजनों से घर से बिन बताये आ गया था 14 वर्षीय बालक अपने बालक को सकुशल देख परिजनों ने किया जीआरपी का आभार व्यक्त |















Leave a Reply