टिहरी पुलिस ने घनसाली, नरेन्द्र नगर व नई टिहरी में चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान ।

टिहरी | आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी टिहरी, नरेंद्र नगर के निकट पर्यवेक्षण में टिहरी के तीन थाना क्षेत्र में चलाया गया जनजागरुकता कार्यक्रम

थाना घनसाली पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेहड़ा घनसाली में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर व मौजूद छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया।

पुलिस टीम
1–संजीव थपलियाल SO घनसाली ।
2– SI सुनील कुमार ।
3– Hc विनोद कुमार ।
4– CON रविंदर ।
5.CON अंकित कुमार ।

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय घनसाली बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या, पूनम, अध्यापिका बबीता पुरोहित, जया डिमरी, स्वाति सिंह, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।

चौकी प्रभारी जाज़ल थाना नरेंद्रनगर पुलिस टीम द्वारा ग्रामसभा आमपाटा जाज़ल में चौपाल का आयोजन कर ग्राम सभा के प्रतिनिधियों , ग्रामवासियों को साइबर अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों, यातायात में ध्यान देने योग्य बातें व नए कानून, बाहरी व्यक्तियों/संदिग्ध का सत्यापन कराने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा अनावश्यक गलत आचरण व गलत नशे से मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई,

जागरूकता अभियान में सम्मलित पुलिस टीम
1-उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता चौकी प्रभारी जाजल थाना नरेंद्रनगर
2- का0 विवेक कुमार

इसी क्रम में कोतवाली नई टिहरी थाने के चौकी प्रभारी पीपल डाली उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार कोतवाली नई टिहरी द्वारा राजकीय डिग्री कॉलेज पोखाल टिहरी गढ़वाल में जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

अनावश्यक क्रियाकलापों व नशाखोरी में ना पड़ने व सोशल मीडिया, व्हाट्सएप फेसबुक, इंस्टाग्राम का उचित उपयोग करने के संबंध मे बताया गया व किसी भी फ्रॉड कॉल के बहकावे में ना आने हेतु बताया गया ।

साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने एवम महिला अपराध के लिए 1090 व बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 पर शिकायत किए जाने की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी गई, उक्त सभी अपराध होने संबंध में अपने परिजनों एवम रिश्तेदारों को भी देकर जागरुक करने हेतु बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *