
रिपोर्ट – वंश शर्मा
मंगलौर | एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रतिदिन संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किए जाने हेतु आदेश दिए गए हैं आदेश के अनुपालन में प्रभारी कोतवाली मंगलौर द्वारा प्रतिदिन चैकिंग हेतु टीमों का गठन कर अलग-अलग स्थान पर चेकिंग हेतु भेजा जाता है तथा स्थान बदलकर चैकिंग किए जाने की हिदायत दी गई | कस्बा मंगलौर क्षेत्र में मामूर टीम द्वारा निम्नलिखित एक आरोपी को दौराने चैकिंग संदिग्ध होने पर चेक किया गया तो जिसके एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, बरामद हुआ है । आरोपी के पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि आरोपी थाना कोत0 देवबन्द का एचएस है जिसके विरुद्ध अनेको अभियोग दर्ज है जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर आयुद्ध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी
1-गौरब पुत्र ऋषिपाल निवासी मिश्रा कालोनी मौ0 कायस्तवाडा थाना देवबन्द सहानपुर उ0प्र0।
बरामद माल
1- एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस।















Leave a Reply