उत्तराखण्ड
| Uttarakhand Police के अपर उप निरीक्षक, स्व0 सईद अहमद निवासी- ग्राम शहदोरा, अलीनगर ऊधमसिंगनगर जो वर्ष 1991 बैच के भर्ती थे एवं वर्तमान में संबद्ध जीआरपी उत्तराखण्ड में अपर उप निरीक्षक के पद पर थाना जीआरपी काठगोदाम में नियुक्त थे । जिनको गिरने से सर के चोट लगने के कारण राममूर्ति अस्पताल बरेली उत्तर प्रदेश मे उपचाराधीन थे जिनका दौराने उपचार निधन हो गया है । अपर उप निरीक्षक, स्व0 सईद अहमद जी के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक निवास स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया | अपर उप निरीक्षक, सईद अहमद जी अपने सौम्य/शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे । सईद अहमद जी के निधन से समस्त पुलिस में शोक व्याप्त है तथा समस्त पुलिस परिवार की ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा शोक-संतृप्त परिवार को इस असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
जीआरपी मे सम्बद्ध अ0उ0नि0 सईद अहमद के निधन पर एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट ने किया शोक व्यक्त |
















Leave a Reply