एस0पी0 जीआरपी के निर्देशन मे रंग लाती जीआरपी अपनों से बिछडो को लगातार मिलवाते जीआरपी कर्म0गण नीलकंठ घूमने के मन से बालिका घर से नाराज होकर आ गई थी स्टेशन |

उत्तराखण्ड | योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ड्यूटीरत कर्म0गण को चैकिंग के दौरान एक 14 वर्षीय लड़की निवासी-जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन पर बैठी मिली । जिससे पूछताछ की गई तो उक्त लड़की द्वारा बताया गया कि मैं अपने घर से अपनी बड़ी बहन व जीजा के साथ नीलकंठ घूमने जाना चाहती थी किंतु मेरे मम्मी पापा ने मना कर दिया जिससे मैं नाराज होकर अकेले ऋषिकेश आ गई हूं। मुझे आगे रास्ता नहीं पता था इसलिए मैं रेलवे स्टेशन पर आ गई हूं । बालिका से परिजनों का नंबर पूछकर उपरोक्त के घर पर दूरभाष द्वारा उसके पिता जी से संपर्क किया गया, जिस पर बालिका के पिता जी जीआरपी चौकी, योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर उपस्थित आए । बाद बालिका से जाँच पड़ताल कर परिजनों से पहचान करा उनके सकुशल सुपुर्द किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *