कांवड़ियों के ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक, आने वाली थी ट्रेन जीआरपी व आरपीएफ एवं एस & टी टीम द्वारा रेलवे फाटक किया गया दुरुस्त, आवागमन सुचारू |

ऋषिकेश | आज दोपहर लगभग 11 – 12 बजे हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जाते हुए नेपाली फार्म के पास “गुमानी रेलवे फाटक” को कांवड़ियों द्वारा ट्रैक्टर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया जबकि दिल्ली से चलकर योगनगरी आने वाली मेला स्पेशल ट्रेन उस फाटक से गुजरने वाली थी । सूचना मिलते ही एक्टिव हुई जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम ट्रेन का संचालन सुरक्षित करते हुए गुमानी रेलवे फाटक की तरफ आ रही ट्रेन को यथास्थान रुकवाने के साथ-साथ S & T (Signal and telecom team) व गेटमैन की मदद से टूटे हुए रेलवे फाटक को दुरुस्त किया गया, जिसके बाद मेला स्पेशल ट्रेन सकुशल योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। ट्रेन में उस समय लगभग ढाई हजार यात्री व श्रद्धालुगण सफर कर रहे थे । घटना के संदर्भ में कप्तान तृप्ति भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रेलवे के सभी फाटकों में शत प्रतिशत ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । आरपीएफ द्वारा रेलवे की संपत्ति को हुए नुकसान के संदर्भ में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *