उत्तराखंड |
आज सुबह-सुबह सावन की काली घटाओं के बीच प्रकृतिप्रेमी IPS तृप्ति भट्ट, (एसपी जीआरपी) द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला को जीआरपी जवानों के साथ सैकड़ों पौधों का रोपण कर त्यौहार के रूप में मनाया गया । हरेला के इस पावन पर्व पर संपूर्ण जीआरपी परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कप्तान तृप्ति भट्ट द्वारा जामुन का पौधा, एएसपी अरुणा भारती द्वारा अमरूद का पौधा लगाया गया । संपूर्ण जीआरपी परिसर में जोश से भरे हुए जवानों द्वारा आम, अमरूद, जामुन, नीम, अमलतास, नींबू, आंवला, कनेर आदि फलदार, छायादार एवम् औषधीय पौधे लगाए गए तत्पश्चात सभी के द्वारा जीआरपी एवं आवासीय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया । इस अवसर पर कप्तान द्वारा समस्त अधि०/कर्म० को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने एवं “एक पौधा मां के नाम” लगाने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही सभी जवानों को उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया ।
हरेला पर्व पर जीआरपी परिसर में लगाए गए फलदार, छायादार व औषधीय पौधे प्रकृति प्रेमी IPS तृप्ति भट्ट द्वारा लगाया गया जामुन का पौधा |
















Leave a Reply