“एस0पी0 पिथौरागढ़ ने जीआईसी बड़ाबे में छात्र/छात्राओं की करियर काउन्सलिंग कर दिये महत्वपूर्ण टिप्स” |

पिथौरागढ़ | घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा बालिका सप्ताह के अंतर्गत कन्यापूजन और कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पिथौरागढ़, जिले के युवाओं को उनके भविष्य के लिए सही दिशा दिखाने और करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से एस0पी0 पिथौरागढ़ ने जीआईसी बड़ाबे में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित बालिका सप्ताह के अंतर्गत कन्यापूजन और कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में, छात्रों की करियर काउंसलिंग कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण टिप्स दिये  । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने पुलिस अधीक्षक से अपने सवाल पूछे और भविष्य संवारने के लिए टिप्स भी लिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की उन्होंने कैसे मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया, उन्होंने बताया की मध्यमवर्गीय परिवार से होने के बाद भी उन्होंने अपने लक्ष्य को अचूक रखा और उसे प्राप्त कर ही दम लिया। उन्होंने कहा की तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने आईपीएस की परीक्षा पास की और उन्हें जनता की सेवा करने में गर्व महसूस होता है। इसके बाद संस्था की पहल पर संस्था की तरफ से जीआईसी बड़ाबे की रश्मि मेहता को उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व और शिक्षा में अव्वल स्थान के लिए 5000 रुपए की धनराशि दी गई। इसके बाद पीसीएम वर्ल्डवाइड फ्लाइट और माधवी चंद द्वारा 150 से अधिक बालिकाओं के लिए कन्यापूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संस्था के इन प्रयासों की सराहना को और पुलिस अधीक्षक महोदया का धन्यवाद ज्ञापित करा और कहा की निश्चित ही यह बच्चों के लिए बहुत कुछ सीखने वाला अनुभव होगा और उनकी सफलता भी सुनिश्चित होगी । संस्था अध्यक्ष ने बताया की संस्था बालिकाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर उनकी शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है, उन्होंने पुलिस अधीक्षक रेखा यादव जी का धन्यवाद किया और उनके कार्यों की प्रशंशा कर उन्हें बालिकाओं और महिलाओं के लिए वर्तमान में पिथौरागढ़ जिले का रोल मॉडल भी बताया। अंत में उन्होंने कहा संस्था निरंतर बालिकाओं के लिए यह कार्य करती रहेंगी। कार्यक्रम में संस्था की प्रेमा सुतेरी, गिरीश चंद्र ,सूरज, मंजू और राखी ने अहम भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *