देहरादून | रेलवे स्टेशन देहरादून पर रेल यात्रियों को नशा मुक्त भारत पखवाड़ा दिनांक 12 जून से 26 जून तक मनाए जाने के दृष्टिगत सर्कुलेटिंग एरिया में थाना जीआरपी देहरादून द्वारा एक जागरूकता संबंधित स्टॉल लगाया गया । जिसमें यात्रियों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया एवं नशे से प्रभावित व्यक्तियों की फ्री काउंसलिंग करने के संबंध में जारी हेल्पलाइन नंबर- 14446 का प्रचार प्रसार किया गया । इसके अतिरिक्त कोटपा एक्ट के प्रावधानों के संबंध में अवगत कराया गया। उक्त संबंध में रेल यात्रियों को ट्रेनों में भी व्यापक प्रचार- प्रसार कर जागरूकता अभियान के साथ-साथ E-pledge भी करवायी गई ।
नशामुक्त पखवाड़ा के अंतर्गत जीआरपी का जागरूकता अभियान निरंतर जारी रेलवे स्टेशन देहरादून पर नशामुक्त अभियान के अंतर्गत यात्रियों को किया गया जागरूक |















Leave a Reply