कलियर | जनपद में संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में थाना पिरान कलियर पुलिस को मकबरे के पास से सट्टे की खाई बाड़ी के संबंध में सूचना मिली जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा
सट्टे की खाईबाडी करते हुए 01 आरोपी को मय सट्टा पर्चा डायरी पेन व ₹2100/-नगद के साथ पकड़ा गया । व चौकी धनोरी पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बड़ी करने के संबंध में सूचना मिलने पर नहर पटरी से एक आरोपी को सट्टे की खाई बड़ी करते हुए ₹790/- सट्टा पर्ची पेन डायरी के साथ पकड़ा गया । इसके संबंध में थाना पिरान कलियर पर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी
1 उबेद पुत्र शरीफ निवासी नई बस्ती पिरान कलियर।
2 कुर्बान पुत्र मुस्ताक निवासी घोड़ों वाली गली बढ़ेडी राजपूतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
1.₹2890/व सट्टा पर्चा पेन डायरी।















Leave a Reply