चम्पावत | उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद चंपावत के गोरलचौड मैदान चंपावत में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित इंस्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी/जागरूक किया गया । इसी क्रम में अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार यातायात पुलिस, महिला सैल, ए0एन0टी0एफ तथा साइबर सैल चम्पावत द्वारा भी स्टॉल लगाकर उपस्थित सभी लोगो को वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हैं उनसे बचाव के तरीको, महिला संबंधी अपराधों तथा उनसे बचाव के तरीको, मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों तथा उनसे बचाव के तरीकों तथा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया । स्टाल के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को जागरूकता संबंधी पोस्टर/ पंपलेट भी वितरित किए गए । इस अवसर पर शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर द्वारा नेहरू स्टेडियम टनकपुर में क्रास कंट्री दौड़ में प्रतिभाग करने वाले 100/150 खिलाड़ियों को खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। और उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गोरलचौड मैदान चंपावत में स्टॉल लगाकर किया गया लोगों को जागरूक |
















Leave a Reply