चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना लोहाघाट के नेतृत्व में SSI चेतन रावत व SI कुंदन बोरा की उपस्थिति मैं विशेष अभियान चलाकर स्कूल समय पर बिना हेलमेट, रेस ड्राइविंग, तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस,रेट्रो साइलेंसर इत्यादि में चल रहे युवकों का थाना लोहाघाट द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए 07 बाइक /स्कूटी अंतर्गत धारा एमवी एक्ट मैं की गई सीज, एक युवक का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया तथा एक वाहन मैं कालीपट्टी लगे होने पर किया गया चालान |
थाना लोहाघाट द्वारा एमवी एक्ट की शर्तों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही |
















Leave a Reply