कस्बा चंपावत में रश्मि परेड का आयोजन कर लोगों को दिया गया राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश नशे से दूर रहने हेतु किया गया लोगों को जागरूक |

चम्पावत | लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को देशभर में पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित की जाती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनपद पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी तथा रश्मि परेड” का भी आयोजन किया जाता है। आगामी 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम जनपद चंपावत में 31 अक्टूबर के स्थान पर आज दिनांक 29 अक्टूबर को आयोजित किया गया । इसी क्रम में जनपद चंपावत में अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चंपावत में पुलिस, एस0एस0बी0, आई0टी0बी0पी0, होमगार्ड तथा पी0आर0डी0 के अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया साथी ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन में प्रकाश डालते हुए सभी को उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर पुलिस, एस0एस0बी0, आई0टी0बी0पी0, होमगार्ड तथा पी0आर0डी0 के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा खटकाना पुल चंपावत से- मुख्य बाजार चंपावत से- जी0आई0सी0 चंपावत तक रश्मि परेड का आयोजन कर लोगों को समाज में एकता, भाईचारे और सामंजस्य की भावना को प्रोत्साहित करने तथा लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया । उक्त के अतिरिक्त शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के नेतृत्व में थाना टनकपुर में तथा सभी थाना प्रभारीयों के नेतृत्व में थाना कार्यालयों में अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *