चमपावत | उ0नि0 राजेश मिश्रा, चौकी प्रभारी बाजार तथा उ0नि0 ललित पाण्डेय, कोतवाली चम्पावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र ओखलडूंगा (सिप्टी) में दोनों ग्राम सभा के प्रधानों एवं स्थानीय लोगों से संपर्क कर ग्रामीण क्षेत्रो में छोटी-छोटी चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। जिसमें-
ग्रामीणों की शिकायत पर दूरस्थ क्षेत्र में स्थित कोइराल ताल को जाने वाले संकरे रास्ते पर आशांकित घटना की रोकथाम के संबंध में ग्राम-वासियों से वार्ता की गई, ग्राम वासियों को आवश्यक सुझाव दिए गए । ग्रामीणों को ऑनलाइन साइबर फ्रॉड क्या है? और इससे बचाव के उपाय क्या हैं, बताया गया। डायल 1930 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई । नवयुवकों को नशे से दूर रहने, एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कोई भी व्यक्ति जो नशे के कारोबार में लगा हो उसकी गुप्त जानकारी पुलिस को देने को कहा गया ।
Leave a Reply