ई-रिक्शा की छत पर लेटकर यात्रा करने व कराने वाले व्यक्ति/रिक्शा चालक के विरुद्ध मुखानी पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही |

नैनीताल | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने पर हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ई-रिक्शा (संख्या- UK04ER0103) की छत पर लेटा हुआ यात्रा करता दिखाई दे रहा है। यह कृत्य न केवल असुरक्षित है बल्कि यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन भी है । एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुखानी को आवश्यक  कार्यवाही करने के निर्देश दिएगए | निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिस केअंतर्गत उक्त ई-रिक्शा चालक व स्टंटबाज़ व्यक्ति को चिन्हित कर जांच के उपरांत चालक जावेद खान पुत्र वख्खन खान, निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर-24 के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार 2000 रुपये चालान की कार्यवाही की गई। एवम स्टंट के साथ यात्रा करने दूसरे व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई । साथ ही दोनों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार का खतरनाक एवं गैरकानूनी कृत्य दोबारा न दोहराया जाए ।

जनता से अपील
जनपद पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि कृपया यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें। अपने और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। किसी भी प्रकार के स्टंट, असुरक्षित या नियम विरुद्ध व्यवहार से बचें। ऐसे कृत्य आपके जीवन के साथ-साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं। यदि आप इस प्रकार की किसी घटना को देखें तो तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन को सूचित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *