पथरी पुलिस की वारंटियों की धर पकड़ हेतु लगातार कार्यवाही जारी न्यायालय के आदेशानुसार,02 वारण्टी दबोचे |

रिपोर्ट – वंश शर्मा

पथरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर मा.न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंटों की शत प्रतिशत तामील कराने हेतु आदेशित किया गया था | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से 02 वारण्टी को धर दबोचा ।

वारंटी के नाम पते
1- सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम पुरुषोतम नगर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
(वाद संख्या – 129/23
धारा – MV ACT थाना पथरी)
2- रामपाल पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
(वाद संख्या – 323,498 ए,504,506 भादवि थाना पथरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *