रिपोर्ट – वंश शर्मा
कोतवाली नगर | मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे । अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चमगादड टापू के मध्य पानी की टंकी की ओर जाने वाले रास्ते के पास से कोतवाली नगर हरिद्वार 01 ( हिस्ट्रीशीटर )को 01.300 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया । जो पूर्व में भी कई बार अवैध शराब व अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने के कारण जेल जा चुका है । आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी
राजू शर्मा उर्फ नंगा पुत्र सुशील शर्मा निवीसी चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार।
बरामदगी-
एक किलो तीन सौ ग्राम (1kg 300 gm)अवैध गांजा
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-100/09 धारा 18/20 NDPS ACT चालानी थाना कोतवाली नगर।
2-मु0अ0स0-371/17 धारा 8/20 NDPS ACT चालानी थाना कोतवाली नगर।
3-मु0अ0स0-150/18 धारा 323, 353, 504 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर।
4-मु0अ0स0-265/20 धारा 147,302,201, भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर।
Leave a Reply