आगामी चारधाम यात्रा को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP टिहरी ।

टिहरी | आगामी चारधाम यात्रा को सफल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से SSP टिहरी द्वारा ऋषिकेश पुलिस के साथ मिलकर वीकेंड ट्रैफिक प्लान के लिए गंभीरता दिखाई जा रही है । इसी क्रम में आयुष अग्रवाल, SSP टिहरी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक जे0 आर0 जोशी ने पुलिस टीम के साथ मुनिकीरेती एवं भद्रकाली क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान टीम ने यातायात प्रबंधन की समीक्षा की गई तथा चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को भी परखा गया । SSP आयुष अग्रवाल द्वारा अधिकारियों को यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु माहततों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । SSP द्वारा टिहरी गढ़वाल यातायात पुलिस को संबंधित क्षेत्रों में रोड–साइनेज के कार्य को भी तीव्र गति से करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे यात्रियों को दिशा और जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो सके । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि चारधाम यात्रा हेतु देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है, ऐसे में व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है । SSP टिहरी द्वारा साइन बोर्ड की इस पहल से यात्रा मार्गों पर यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है । SSP टिहरी  द्वारा आहूत मीटिंग में एडिशनल sp जे 0आर जोशी, एडिशनल sp जया बलूनी,co सुरेंद भंडारी, co संदीप नेगी समेत ऋषिकेश एवं मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक क्रमशः प्रदीप राणा एवं प्रदीप चौहान मौजूद रहे ।

मीडिया सेल
पुलिस कार्यालय
टिहरी गढ़वाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *