चम्पावत | कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा कोतवाली गेट बनलेख धौन चम्पावत में रैस ड्राइविंग शराब पीकर वाहन चलाने वाले बिना लाइसेंस ब्लैक फिल्म, माल वाहनों में सवारी ले जाने, वाले खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाने वाले वाहन चलाकों की सघन चेकिंग के दौरान ठोस कार्रवाई करते हुए, एमबी एक्ट के अंतर्गत 53 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 05 वाहन का कोर्ट चालान,एवं 48 वाहनों का नगद रुपया-24500/-चालान किया |
कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार चम्पावत की जनता से अपील की जा रही है कि वह
👉दुपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें।
👉 नाबालिक को वाहन चलाने हेतु ना दें।
👉 दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना ले जाए।
👉 रैस ड्राइविंग ना करें।
👉 वाहन के सभी कागजात अपने पास, या digi locker में रखें।
👉 माल वाहनों में सवारी ना ले जाए
👉 वाहनों में रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें
Leave a Reply