उत्तराखण्ड | पुलिस अधीक्षक जीआरपी, उत्तराखंड महोदय के आदेशानुसार महिलाओं एवम बच्चों की सुरक्षा के संबंध में व साइबर अपराधों की रोकथाम तथा नशे के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान के अनुपालन में थाना जीआरपी देहरादून द्वारा रेलवे स्टेशन देहरादून पर रेल यात्रियों व रेलवे स्टाफ को किया जागरूक ।
महिलाओ व बच्चों की सुरक्षा व सम्बन्धित अपराधों एवम उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
सोशल मीडिया (फेसबुक, इन्स्टाग्राम , ट्विटर तथा व्हाट्सअप आदि) से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया।
हेल्पलाइन नम्बर-112, 1930,1090 आदि के सम्बन्ध बताया गया ।
उत्तराखंड पुलिस एप्प के अंतर्गत गौरा शक्ति माड्यूल के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करने व महिलाओं को अपनी समस्या गौरा शक्ति माड्यूल के अंतर्गत दर्ज कराने हेतु जागरूक किया गया ।
यात्रा के दौरान यदि कीमती ज्वैलरी पहने हैं अथवा मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं तो खिड़की के पास सतर्क होकर बैठें।
ट्रेनों के दरवाजे अथवा पायदान पर बैठकर यात्रा न करें ।
एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट/फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें रेलवे ट्रैक क्रास कर दूसरे प्लेटफार्म पर न जाए।
यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु के दिखाई देने पर तत्काल जीआरपी अथवा आरपीएफ को सूचत करें।
साथ ही यात्रीगण को ट्रेन से यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए एवं ट्रेन में चस्पा किए गए। उक्त संबंध में यात्रियों के सुझाव प्राप्त कर समस्याओं के बारे में भी जानकारी की गई।
Leave a Reply