टिहरी | मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के प्रदेश को वर्ष 2025 के अंत तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने के सपने को साकार करने के लिए जनपद टिहरी पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार कर रही है, इसी क्रम में जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना लंबगांव पुलिस द्वारा ग्राम भेंगा पट्टी रैका जनपद टिहरी गढ़वाल में अभियुक्त दिनेश रांगड़ पुत्र कुंवर सिंह रांगड़ निवासी ग्राम भेंगा पट्टी रैका जनपद टिहरी गढ़वाल के मकान से 04 पेटी में 48 बोतले तथा 02 पेटी में कुल 96 पव्वे सोलमेट ब्लू एवं 02 पेटी में 48 अधे तथा 04 पेटी में 192 पव्वे इंपिरियल ब्लू व्हिस्की कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई । जिस संबंध में थाना लम्बगांव जनपद टिहरी पर अभियुक्त दिनेश रांगड़ उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-09/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
नाम पता अभियुक्त-
दिनेश रांगड़ पुत्र स्वर्गीय कुंवर सिंह रांगड़ निवासी ग्राम भेंगा पट्टी रैका तहसील प्रताप नगर थाना लमगांव जनपद टिहरी गढ़वाल
बरामद माल-
12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 85000/- रूपये
Leave a Reply