जीआरपी की तत्परता से यात्री का खोया बैग हुआ बरामद यात्री द्वार किया गए जीआरपी का धन्यवाद |

उत्तराखण्ड | यात्री निवासी-ग्राम व पोस्ट- परीवाँ तहसील- हैदरगढ़ जिला- बाराबंकी उत्तर प्रदेश ने उपस्थित थाना आकर बताया कि मै ट्रेन संख्या-15043/काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस से कैंची धाम मंदिर जाने के लिए रेलवे स्टेशन काठगोदाम में आया तो मेरा बैग जिसमें 2225/-व मोबाईल फोन VIVO कम्पनी सिल्वर रंग ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड प्लेटफार्म नं0-01 पर स्थित भोजनालय मे ट्रेन से उतर कर खाना खाने के दौरान कही खो गया । सूचना पर तत्काल प्लेटफॉर्म ड्यूटीरत हे0कानि0 अनिल कुमार द्वारा काफी तलाश/ढूंढ खोजबीन करते हुए व SOG टीम से उक्त मोबाइल फोन की लोकेशन मांगी तो लालकुआं के आसपास होना बताया गया तो उक्त मोबाइल फोन पर कॉल करके काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस के TT द्वारा उक्त बैग को ट्रेन में है,बताया गया । जिस पर तत्काल हे0कानि0 द्वारा लालकुआं जीआरपी चौकी कर्म0गणों को जरिए दूरभाष सूचित करते हुए बैग को अपनी सुपुर्दगी में लेने हेतु बताया गया । जिसपर उक्त बैग को सकुशल बरामद कर यात्री के सुपुर्द किया गया । अपने बैग मे रखा मोबाइल फोन नगदी तथा दस्तावेज को सकुशल पाकर यात्री द्वारा थाना जीआरपी काठगोदाम पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *