उत्तरकाशी | महान शिक्षाविद् और भारत के संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा बाबासाहेब के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में शांति, भाईचारे और एकता की भावना बनाए रखने सामाजिक समरसता समानता और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए काम करने का प्रण लिया गया । बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती एक महत्वपूर्ण दिन है, जो उनके योगदान और समाज पर उनके प्रभाव को याद दिलाता है। उनके विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करते हैं ।
अम्बेडकर जंयती पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ।

Leave a Reply