उत्तरकाशी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का किया शुभारंभ अग्निशमन कार्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी श्रदांजलि ।

उत्तरकाशी | अग्निशमन दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर फायर स्टेशन लदाडी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार एवं एफएसएसओ देवेन्द्र सिंह नेगी की उपस्थिति में फायर अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा अग्निशमन कार्य के दौरान खुद के प्राणों की आहूति देने वाले फायर कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी गयी तथा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। वहीं फायर स्टेशन बड़कोट पर पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बड़कोट के नेतृत्व में फायर स्टेशन बड़कोट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देश के लिए शहीद अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया । तत्पश्चात सी0ओ0 उत्तरकाश जनक सिंह पंवार एवं सी0ओ0 बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा जनजागरूकता रैली मे सम्मिलित फायर सर्विस के वाहनों को हरी झड़ी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया। ये रैली/वाहन अग्निशमन सप्ताह दिनांक 14 से 20 अप्रैल 2025 के दौरान आमजनमानस को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे । अग्नि सुरक्षा 2025 की थीम “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्ज्वलित करें” के क्रम मे आज फायर की रैलियों द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय मे लदाडी, जोशियाडा, मातली, ज्ञानसू, मुख्य बाजार, तेखला तथा बड़कोट शहर क्षेत्र मे आम जनमानस को लाउड स्पीकर के माध्यम से अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा फायर सेफ्टी से संबंधी जन जागरूकता पम्पलेट वितरित किये गये । 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे बन्दरगाह में फोर्ट स्टीफेन नामक जहाज जिसमें युद्ध सामग्री, टनो विस्फोटक पदार्थ, रूई आदि लदा हुआ था उसमें अचानक आग लग गई थी। अकलजेन्डा डाक फायर स्टेशन और कानेक ब्रिज फायर स्टेशन से फायर टैण्डर के अग्निशमन कार्य करने के दौरान विस्फोटक पदार्थों में धमाका होने से 66 अधिकारी/कर्मचारयों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। तब से भारत सरकार ने 14 अप्रैल अग्निशमन सेवा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया था, जो कालान्तर में 14-20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *