उत्तराखण्ड | अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे 02 माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान (भिक्षा नहीं शिक्षा दें) के सफल क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, (आई.पी.एस) जीआरपी उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देशन में/पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी /नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति अभियान के पर्यवेक्षण में,ऑपरेशन मुक्ति टीमों द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” की थीम पर कार्य करते हुए 05 बच्चों को चिन्हित कर सत्यापन किया गया तथा साथ ही साथ स्कूल मे जाकर बच्चों को जागरुक भी किया गया पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,1090, 1098,1930 से संबंधित जानकारी भी दी गई, टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, बच्चो व अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया व शिक्षा के महत्व को बताया गया, रेलवे स्टेशन क्षेत्रांतर्गत में कोई भी बच्चा भिक्षावृत्ति/बाल श्रम करते हुए नहीं मिला,बाल भिक्षावृत्ति के प्रति पोस्टर/पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया गया ।
जीआरपी उत्तराखण्ड की “ऑपरेशन मुक्ति” टीमों द्वारा लगातार बाल भिक्षावृत्ति/बाल श्रम के विरुद्ध चलाया जा रहा है चैकिंग एवं जन जागरूकता अभियान |

Leave a Reply