उत्तराखण्ड | तृप्ति भट्ट एसपी जीआरपी द्वारा वीसी के माध्यम से माह फ़रवरी-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी ली गई । सर्वप्रथम सभी थाना/शाखा प्रभारियों से उनके थाना/शाखा कार्यालयो में नियुक्त कार्मिकों एवं अन्य समस्या पूछी जिनमें अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया । तत्पश्चात माह फ़रवरी-2025 मे सराहनीय कार्य करने पर निम्न कर्मी को इम्पलाय ऑफ द मन्थ घोषित किया गया |
अ0उ0नि0 अतुल चौहान, थाना जीआरपी हरिद्वार
अ0उ0नि0 दिगंबर प्रसाद, थाना जीआरपी हरिद्वार
इसके उपरांत गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-
➡पुलिस मुख्यालय से चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान मे सभी थाना प्रभारी गंभीरता से रूचि लेकर अभियान को सफल बनायें विशेष कर एनडीपीएस वाले मामलों में।
➡ चोरी के अभियोगों में अनावरण/बरामदगी का प्रतिशत काफ़ी कम है, इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस संबंध मे सभी थाना प्रभारियों को चोरी के अभियोगों के अनावरण एवं बरामदगी में बढ़ोतरी हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जीआरपी को अपने निकट पर्यवेक्षण में उपरोक्त संदर्भ में कार्ययोजना तैयार करते हुए की जा रही कार्यवाही के बारे में नजर बनाए रखने एवं अवगत कराने हेतु कहा गया।
➡ सभी थाना प्रभारियों को गश्त/एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभावी रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी से कहा गया की असलहों के साथ रेग्युलर समय पर रेलवे स्टेशनों में गस्त लगाते रहें जिससे पब्लिक में सुरक्षा की भावना बढ़ती है।
➡ पुराने गैंग व चोरी मे गिरफ्तार अभियुक्तों का शत प्रतिशत सत्यापन कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
➡ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लाउड हेलर, पम्पलेट्स आदि के माध्यम से समय-समय पर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡ रेलवे स्टेशनो में जिन स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाने आवश्यक है, सीसीटीवी की कमी के कारण अभियोगो का अनावरण नहीं हो पा रहा है, के संबंध मे रेलवे स्टेशनों पर ऐसे ब्लैक पॉइंट (स्थानों) को चिन्हित कर विस्तृत प्रस्ताव भेजनें हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
➡ वाहन चोरियों के प्रकरणों के अनावरण के संबंध मे जनपदीय थानों से भी समन्वय स्थापित कर वाहन चोरी की घटनाओ का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡ सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे यह सुनिश्चित कर लेंगे की ह्यूमन ट्रैफिकिंग के संबंध मे कोई गैंग एक्टिव तो नहीं है, इस संबंध मे सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर उपलब्ध पुलिस बल का समुचित उपयोग कर त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡ थानों पर जो गुमशुदगी अंकित है, उनका अज्ञात शव से मिलान करने व जनपदीय थानो से भी मिलान करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि अधिक से अधिक अज्ञात शवों की शिनाख्त की जा सके। इस संबंध मे अपर पुलिस उपाधीक्षक को अपने निकट पर्यवेक्षण मे अपहरण/गुमशुदा व अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए नारी निकेतन,सरकारी शेल्टर होम मे जाकर जानकारी करने हेतु एक टीम का गठन कर भेजे जाने हेतु कहा गया।
➡ रेलवे स्टेशनो पर नियमित रूप से रूटीन चैकिंग, पूछताछ, पम्पलेट के माध्यम से व लाउड हेलर आदि के माध्यम से आम रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡ सभी थाना प्रभारी ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी भेजनें से पहले ड्यूटियो को भलीभांति ब्रीफ करने के बाद ही भेजनें हेतु निर्देशित किया गया एवं जनरल डायरी (जीडी) में ब्रीफिंग या किसी प्रकार की कोई घटना, सूचना होने पर अधिक से अधिक एंट्री किए जाने हेतु स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया।
➡ लम्बित विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये।
➡ निरोधात्मक कार्यवाही जैसे- पुलिस एक्ट, आबकारी एक्ट व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया।
➡ रेलवे स्टेशनों पर फोन अथवा लैपटॉप चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर करते हुए अधिक से अधिक मामलों के सफल निस्तारण पर ज़ोर दिया।
➡ मा0 न्या0 से प्राप्त सम्मन/वारण्टो की शत-प्रतिशत तामील हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
➡ हैल्प लाईन नम्बर 112,139, 1930, का रेलवे स्टेशनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।
उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल एवं सभी जीआरपी थानाध्यक्ष व समस्त चौकी प्रभारी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply