पिथौरागढ़ । पुलिस अधीक्षक जनपद पिथौरागढ के आदेश के अनुपालन में, नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत श्रीमती आरती (थानाध्यक्ष थाना झूलाघाट) द्वारा मय पुलिस टीम के थाना झूलाघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम च्यौडीगाड, सिरकुच व च्यौडी तथा बडालू जाकर उक्त क्षेत्र में लगभग 30 नाली भूमि पर उगाई गई अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया। उक्त अभियान का उद्देश्य देवभूमि उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना और अवैध नशीले पदार्थों के उत्पादन पर रोक लगाना है । अवैध भांग की खेती को नष्ट करने में संबंधित ग्रामवासियों द्वारा भी पुलिस का सहयोग किया गया। पुलिस द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाये गये मुहिम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी । इस दौरान, पुलिस ने लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक भी किया गया । “नशा मुक्त देवभूमि” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस प्रतिबद्ध है। उक्त प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके ।
थाना झूलाघाट पुलिस ने की अवैध भांग की खेती नष्ट:- (पुलिस का सफल ऑपरेशन) ग्रामीणों द्वारा भांग की खेती को नष्ट करने में किया गया सहयोग तथा ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में किया जागरूक ।













Leave a Reply